देहरादून, 14 अगस्त। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं। इस अवसर पर उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, अमर शहीदों, वीर-वीरांगनाओं और राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धापूर्वक नमन करते हुए उत्तराखण्ड की देवतुल्य जनता का अभिनंदन किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड आपदा की दृष्टि से बेहद संवेदनशील है। इस वर्ष उत्तरकाशी के धराली सहित विभिन्न क्षेत्रों में आई प्राकृतिक आपदाओं ने जनजीवन को प्रभावित किया है। उन्होंने सभी आपदा प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ एवं राज्य सरकार के विभागों के राहत व बचाव कार्यों में योगदान के लिए आभार जताया।
उन्होंने सैन्य परंपरा और देशभक्ति की विरासत पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि शहीद सैनिकों के परिजनों को अनुग्रह अनुदान राशि 50 लाख रुपये, परमवीर चक्र विजेताओं को 1.5 करोड़ रुपये और अग्निवीरों को 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने की नीति तैयार की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास के प्रति स्पष्ट दृष्टिकोण का परिणाम है कि उत्तराखण्ड देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है। राज्य समान नागरिक संहिता लागू करने वाला स्वतंत्र भारत का पहला राज्य बना है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में लगभग दो लाख करोड़ रुपये की योजनाओं पर कार्य जारी है।
उन्होंने सांस्कृतिक विरासत संरक्षण हेतु हरिपुर कालसी में यमुना तीर्थ, हरिद्वार-ऋषिकेश कॉरिडोर, शारदा कॉरिडोर और मानसखण्ड मंदिर माला मिशन के तहत 16 पौराणिक मंदिरों के विकास का उल्लेख किया। साथ ही दून विश्वविद्यालय में सेंटर फॉर हिंदू स्टडीज की स्थापना और नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन की जानकारी दी।
उद्योग प्रोत्साहन के लिए 30 से अधिक नई नीतियां लागू की गई हैं। इन्वेस्टर्स समिट में 3.56 लाख करोड़ रुपये के एमओयू हुए, जिनमें से 1 लाख करोड़ से अधिक की ग्राउंडिंग हो चुकी है, जिससे 81 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिला है। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से 35 हजार लोग लाभान्वित हुए हैं।
मुख्यमंत्री ने सीमांत क्षेत्र विकास, स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने, कृषि में एपल, कीवी, ड्रैगनफ्रूट मिशन, सगंध खेती, धर्मांतरण रोकने के कानून, भू-कानून, नकल विरोधी कानून और सरकारी सेवाओं में पारदर्शी भर्तियों का उल्लेख किया।
सौर ऊर्जा के क्षेत्र में नई नीति के तहत 1,000 गांवों को सोलर ग्राम के रूप में विकसित किया जा रहा है। पर्यटन में उत्तराखण्ड वैडिंग और फिल्म शूटिंग डेस्टिनेशन के रूप में पहचान बना रहा है। इस वर्ष अब तक 42 लाख श्रद्धालु चारधाम यात्रा कर चुके हैं।
आयुष्मान योजना, 207 प्रकार की निःशुल्क जांचें, नए मेडिकल कॉलेज, महिलाओं को 30% आरक्षण, नारी सशक्तिकरण योजना, लखपति दीदी योजना और बिना ब्याज के ऋण जैसी पहलें जारी हैं। राज्य आंदोलनकारियों और आश्रितों को आरक्षण व पेंशन वृद्धि, अन्त्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना के तहत 3 गैस सिलेंडर वार्षिक मुफ्त दिए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस पर सभी से विकसित भारत के निर्माण और आदर्श, प्रगतिशील उत्तराखण्ड बनाने का संकल्प लेने का आह्वान किया।

More Stories
एआई युग में पब्लिक रिलेशंस की भूमिका और महत्वपूर्ण: राज्यपाल
डीएम संग अर्ली मॉर्निंग वॉक ने बढ़ाया बौद्धिक दिव्यांगजनों का हौसला
2027 हरिद्वार कुंभ मेले में देवडोलियों के दिव्य स्नान व भव्य शोभायात्रा की होंगी विशेष व्यवस्थाएँ: मुख्यमंत्री धामी