December 7, 2025

UKND

Hindi News

फर्जी दस्तावेज से जमीन बेचकर 80 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के फरार पांच हजार के इनामी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

फर्जी दस्तावेज से जमीन बेचकर 80 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के फरार पांच हजार के इनामी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस इस मामले में पहले भी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

राजपुर एसओ पीडी भट्ट ने बताया कि जुलाई 2024 को राकेश बत्ता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया था। बताया कि गिरीश कोटियाल, दिनेश कुमार अग्रवाल व राजीव कुमार ने उन्हें राजपुर रोड पर अरशद कय्यूम नाम के व्यक्ति का प्लॉट दिखाया। इसकी कीमत पांच करोड़ रुपये बताई। इसके बाद तीनों ने फर्जी अरशद बनाए गए व्यक्ति प्रमोद से मुलाकात कराई। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर इकरारनामा बनाकर 80 लाख रुपये ले लिए।