देहरादून: मणिकांत मिश्रा, सेनानायक एसडीआरएफ द्वारा 17 अप्रैल 2023 से शुरू होने वाली बंदी रक्षक शारीरिक मापदण्ड/दक्षता परीक्षा में नियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ब्रीफ किया गया। भर्ती से सम्बन्धित सभी पहलुओं पर विस्तारपूर्वक ब्रीफ करने के साथ-साथ सभी को पूर्ण निष्ठा व निष्पक्षता से ड्यूटी करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।
शारीरिक दक्षता परीक्षा प्रातः 06:30 बजे आरम्भ होगी। भर्ती बोर्ड के सभी अधिकारियो/कर्मचारियो को बाद ब्रीफिंग जीरो परेड भी करायी गयी। सेनानायक द्वारा शारीरिक मापदण्ड/दक्षता परीक्षा में सम्मलित होने वाले समस्त अभ्यर्थियों को उनकी कुशल परीक्षा हेतु शुभकामनाएं देने के साथ-साथ उनकी सुविधा के लिए एस0डी0आर0एफ0 कन्ट्रोल रूम नम्बर 0135- 2410197 व 9456596190 को बतौर हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया है, जिनमें अभ्यर्थी आवश्यक जानकारी व सहायता प्राप्त कर सकते है। साथ ही किसी भी जानकारी के लिए एसडीआरएफ के सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर भी संपर्क कर सकते हैं।

More Stories
एआई युग में पब्लिक रिलेशंस की भूमिका और महत्वपूर्ण: राज्यपाल
डीएम संग अर्ली मॉर्निंग वॉक ने बढ़ाया बौद्धिक दिव्यांगजनों का हौसला
2027 हरिद्वार कुंभ मेले में देवडोलियों के दिव्य स्नान व भव्य शोभायात्रा की होंगी विशेष व्यवस्थाएँ: मुख्यमंत्री धामी