उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के निर्देश पर 18 जून तक प्रदेशभर में स्वच्छता सप्ताह मनाया जा रहा है। अभियान के तहत 18 जून को राज्य में महा- स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इस दिन चलने वाले विशेष स्वच्छता अभियान के लिए हरिद्वार में 19 विशेष दलों का गठन किया गया है। यह जानकारी अपर जिला न्यायाधीश मुकेश आर्य ने पत्रकारों को दी। उन्होंने कहा कि 18 जून को जिले में सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक स्वच्छता का विशेष अभियान चलाया जायेगा, जिसके लिये पूरे जिले में स्थान चिह्नित कर लिये गये हैं। उन्होंने आम जन मानस से स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है।

More Stories
एआई युग में पब्लिक रिलेशंस की भूमिका और महत्वपूर्ण: राज्यपाल
डीएम संग अर्ली मॉर्निंग वॉक ने बढ़ाया बौद्धिक दिव्यांगजनों का हौसला
2027 हरिद्वार कुंभ मेले में देवडोलियों के दिव्य स्नान व भव्य शोभायात्रा की होंगी विशेष व्यवस्थाएँ: मुख्यमंत्री धामी