November 22, 2024

UKND

Hindi News

मुख्यमंत्री धामी ने आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष से प्रदेश में हो रही अतिवृष्टि की जानकारी ली

मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami ने आज देहरादून स्थित आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष से प्रदेश में हो रही अतिवृष्टि की जानकारी ली। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों से फोन पर बातचीत कर प्रशासन को सतर्क रखने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि बारिश के कारण सड़क, विद्युत, पेयजल व्यवस्थाएं बाधित होने की स्थिति में, सभी व्यवस्थाएं जल्द सुचारू की जाये। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को लगातार संपर्क बनाए रखने के निर्देश दिए हैं, ताकि जिलों में कुछ भी आवश्यकता पड़ने पर शीघ्र उपलब्ध कराई जा सके। मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन सचिव को लक्सर, खानपुर और प्रदेश के अन्य स्थानों पर जलभराव की समस्याओं को दूर करने के लिए दीर्घकालिक प्लान बनाने के निदेश दिए। श्री धामी ने सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ द्वारा तैनात की गई फोर्स के बारे में भी जानकारी ली। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।