प्रदेश के विभिन्न स्थानों में देश के वीर जवानों के सम्मान में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में ,उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने टिहरी जिले के चम्बा में “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम में शामिल होकर स्वतंत्रता सेनानी गब्बर सिंह के परिजन और पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने शिला फलकम पाटिका के सामने झण्डारोहण कर राष्ट्रगान, अमृत वाटिका में पौधा रोपण और मिट्टी हाथ में लेकर मातृभूमि की स्वतन्त्रता और उसके गौरव की रक्षा के लिए बलिदान हुए वीरों को याद कर पंचप्रण की शपथ ली। उधर, पौड़ी जिले के चंदोला राईं ग्राम पंचायत में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अभियान के तहत गांव में बनायी जा रही अमृत वाटिका के निर्माण से यहां के क्षेत्रीय लोगों में उत्साह है।

More Stories
एआई युग में पब्लिक रिलेशंस की भूमिका और महत्वपूर्ण: राज्यपाल
डीएम संग अर्ली मॉर्निंग वॉक ने बढ़ाया बौद्धिक दिव्यांगजनों का हौसला
2027 हरिद्वार कुंभ मेले में देवडोलियों के दिव्य स्नान व भव्य शोभायात्रा की होंगी विशेष व्यवस्थाएँ: मुख्यमंत्री धामी