December 21, 2024

UKND

Hindi News

राज्य में बारिश कम होने के साथ ही चारधाम यात्रा जोर पकड़ने लगी

राज्य में बारिश कम होने के साथ ही चारधाम यात्रा जोर पकड़ने लगी है। सभी धामों में दर्शन के लिये अब श्रद्धालुओं की आवाजाही बढ़ गई है। यात्रा के सफल संचालन के लिये प्रशासन भी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहा है। रूद्रप्रयाग के जिलाधिकारी ने केदारनाथ यात्रा मार्ग के लिये जाने वाली सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर दुरस्त करने के निर्देश दिये हैं, ताकि आवाजाही करने वाले तीर्थयात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो।