उत्तरकाशी जिले में कूड़ा फैलाने वालों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला गंगा समिति की बैठक में जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने जिले को स्वच्छ और कूड़ा मुक्त करने के लिए कूड़ा फैलाने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही, जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में नगर निकायों की ओर से स्वच्छता और कूड़ा प्रबंधन के लिए की जाने वाली कार्रवाईयों पर अब उपजिलाधिकारियों की अध्यक्षता में गठित समिति नजर रखेगी। बैठक में श्री रूहेला ने बताया कि पहले चरण में जिला मुख्यालय के दस संवेदनशील स्थानों पर यह व्यवस्था लागू की जाएगी। बैठक में कहा गया कि हर सप्ताह इन जगहों की सफाई से पहले और बाद की जिओ टैग की गई तस्वीरें लेकर सफाई व्यवस्था तथा कूड़ा फेंकने की प्रवृत्ति पर रोकथाम के लिए नगर पालिका की ओर से की गई कार्रवाईयों का अनुश्रवण किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने नगर निकायों को डोर टू डोर कूड़ा संग्रह और कूड़े की छंटाई पर भी विशेष ध्यान देने पर जोर दिया।
More Stories
उत्तराखंड परिवहन निगम के बेड़े में शामिल होंगी 200 नई बसें,सीएम ने दी मंजूरी दी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य की महिलाओं का हो रहा है आर्थिक सशक्तिकरण
मुख्यमंत्री धामी ने आधिकारियों को आगामी यात्रा तैयारियां अभी से शुरू करने के निर्देश दिए