अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने प्रदेश में भ्रष्टाचार व अन्य महत्वपूर्ण मामलों की जांच को समय के साथ पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए उन्होंने सतर्कता विभाग को विशेषज्ञ समिति का गठन करने को कहा है। देहरादून में आयोजित बैठक में अपर मुख्य सचिव ने टोल फ्री नम्बर 1064 पर प्राप्त भ्रष्टाचार की शिकायतों की जानकारी कार्मिक विभाग और मुख्यमंत्री कार्यालय को नियमित रूप से देने के लिए कहा। उन्होंने सतर्कता विभाग को उत्तराखण्ड सचिवालय में कार्मिकों के लिए भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के सम्बन्ध में कार्यशाला आयोजित करने के भी निर्देश दिए। श्रीमती रतूड़ी ने राज्य की विभिन्न जांच एजेन्सियों के मध्य सूचनाओं के आदान प्रदान व प्रभावी समन्वय के लिए गृह विभाग के अनुरक्षण में नियमित बैठके करने को भी कहा गया।

More Stories
एआई युग में पब्लिक रिलेशंस की भूमिका और महत्वपूर्ण: राज्यपाल
डीएम संग अर्ली मॉर्निंग वॉक ने बढ़ाया बौद्धिक दिव्यांगजनों का हौसला
2027 हरिद्वार कुंभ मेले में देवडोलियों के दिव्य स्नान व भव्य शोभायात्रा की होंगी विशेष व्यवस्थाएँ: मुख्यमंत्री धामी