January 13, 2025

UKND

Hindi News

राज्यपाल लेफ्ट गुरमीत सिंह राजभवन में क्षय रोग के प्रति जनजागरूकता अभियान के तहत ‘‘टीबी सील’’ का अनावरण किया

राज्यपाल Lt Gen Gurmit Singh ने देहरादून स्थित राजभवन में क्षय रोग के प्रति जनजागरूकता अभियान के तहत ‘‘टीबी सील’’ का अनावरण किया। टीबी एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड द्वारा निर्मित इस सील की कीमत पांच रुपए है और इसे बेचकर जमा धनराशि का उपयोग टीबी रोग के प्रति जनजागरूकता के लिए किया जाता है। यह एसोसिएशन वर्ष 2008 से राज्य में क्षय रोग के प्रति दूरस्थ क्षेत्रों में जनजागरूकता और चिकित्सा शिविर आयोजित कर रही है। राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश को 2024 तक टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य हासिल करने के लिए हर व्यक्ति के सहयोग की जरूरत है। क्षय रोग के शुरूआती लक्षणों की पहचान के लिए जागरूकता फैलाने की जरूरत पर जोर देते हुए राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों को इसमें अपना सहयोग देना चाहिए। इस अवसर पर राज्यपाल ने टीबी एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड को ‘‘टीबी सील’’ अभियान के लिए एक लाख पच्चीस हजार रुपए देने की घोषणा भी की।