November 20, 2024

UKND

Hindi News

विकसित भारत संकल्प यात्रा : केन्द्र की 17 प्रमुख योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई

विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रदेश में जोरों पर हैं। यात्रा के जरिए केंद्रीय योजनाओं की जानकारी लोगों को दी जा रही है। इसी कड़ी में संकल्प यात्रा का सूचना, शिक्षा और संचार- आईईसी रथ रूद्रप्रयाग जिले के कोठगी गांव और अल्मोड़ा जिले के ठाठ व वैगनिया ग्राम पंचायत में पहुंचने पर ग्रामीणों ने जोरदार स्वगात किया। इस अवसर पर आोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों को केंद्र सरकार की 17 प्रमुख योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई और पात्र लाभार्थियों को चिन्हीकरण किया गया। साथ ही पांच महिलाओं को पूर्ति विभाग के माध्यम से उज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन भी दिए गए। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाभार्थियों से किए गए संवाद और संबोधन को जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और ग्रामीणों ने वर्चुअल माध्यम से सुना। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में विकसित भारत संकल्प यात्रा को मोदी की गारंटी वाली गाड़ी कहकर लोगों से आह्वान किया। उन्होंने कहा कि ये गाड़ी जरूरतमंदों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए चलाई गई है, इसलिए अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठाएं। कार्यक्रम में मौजूद लोगों को भारत को 2047 तक विकसित बनाने की शपथ भी दिलाई गई। अल्मोड़ा के ज़िला विकास अधिकारी एस के पंत ने कहा कि यात्रा के जरिए लोगों को केंद्रीय योजनाओं के प्रति जागरूक किया जा रहा है। वहीं कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों ने मेरी कहानी, मेरी जुबानी अपनी कहानी साझा की। उज्ज्वला गैस योजना की लाभार्थी चंद्रा देवी ने कहा कि गैस कनेक्शन मिलने से उन्हें अब धुएं से मुक्ति मिलेगी। आयुष्मान योजना की लाभार्थी प्रेमा बिष्ट ने कहा कि आयुष्मान के तहत उनका निःशुल्क और सफल उपचार हुआ है।