मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उधमसिंह नगर जिले के लिए 16 करोड़ 34 लाख रुपए से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। बाजपुर में आयेजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार, समाज के अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार, उत्तराखंड को एक विकसित और आत्मनिर्भर राज्य बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि पिछले 2 महीने में राज्य सरकार ने 18 हजार करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया है। आधारभूत संरचना विकास पर जोर देते हुए श्री धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के विकास के लिए विभिन्न परियोजनाओं पर काम कर रही है। इस दौरान मुख्यमंत्री विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत की।
More Stories
STF ने पकड़ी नशीले इंजेक्शन की बड़ी खेप,अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय भ्रमण के दौरान मंगलवार को उत्तराखण्ड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के सारकोट गांव पहुंचे
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून विश्वविद्यालय में कौशल विकास एवं रोजगार कॉन्क्लेव में प्रतिभाग किया