December 7, 2025

UKND

Hindi News

उत्तराखंड में मानसून सीजन के दौरान आपदा राहत बचाव कार्यों के लिए तीन हेलीकॉप्टर तैनात किए जाएंगे

उत्तराखंड में मानसून सीजन के दौरान आपदा राहत बचाव कार्यों के लिए तीन हेलीकॉप्टर तैनात किए जाएंगे। इसके लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन एवं विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने कंपनियों के चयन की प्रक्रिया तेज कर दी है। यूकाडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि पिछले दिनों नागरिक उड्डयन एवं विकास प्राधिकरण ने इसका टेंडर जारी किया था। उन्होंने कहा कि टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के एक सप्ताह में हेलीकॉप्टर तैनात कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पहली बार सरकार राहत-बचाव कार्यों के लिए हेलीकॉप्टर तैनात कर रही हैं, जिनका बजट आपदा प्रबंधन विभाग खर्च करेगा।