उत्तराखंड में मानसून सीजन के दौरान आपदा राहत बचाव कार्यों के लिए तीन हेलीकॉप्टर तैनात किए जाएंगे। इसके लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन एवं विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने कंपनियों के चयन की प्रक्रिया तेज कर दी है। यूकाडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि पिछले दिनों नागरिक उड्डयन एवं विकास प्राधिकरण ने इसका टेंडर जारी किया था। उन्होंने कहा कि टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के एक सप्ताह में हेलीकॉप्टर तैनात कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पहली बार सरकार राहत-बचाव कार्यों के लिए हेलीकॉप्टर तैनात कर रही हैं, जिनका बजट आपदा प्रबंधन विभाग खर्च करेगा।

More Stories
एआई युग में पब्लिक रिलेशंस की भूमिका और महत्वपूर्ण: राज्यपाल
डीएम संग अर्ली मॉर्निंग वॉक ने बढ़ाया बौद्धिक दिव्यांगजनों का हौसला
2027 हरिद्वार कुंभ मेले में देवडोलियों के दिव्य स्नान व भव्य शोभायात्रा की होंगी विशेष व्यवस्थाएँ: मुख्यमंत्री धामी