स्वतंत्रता संग्राम के महायज्ञ में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों को नमन!
स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर परेड ग्राउंड, देहरादून में ध्वजारोहण कर अमर शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों और राज्य आंदोलनकारियों को नमन किया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस के जवानों को सम्मानित किया साथ ही राज्यहित में विभिन्न महत्वपूर्ण घोषाणाएं भी की।
राज्य में उद्योग, बागवानी तथा कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले काश्तकारों व उद्यमियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में क्रमशः ₹1 लाख, ₹75 हजार एवं ₹50 हजार की धनराशि प्रदान की जाएगी साथ ही वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांग, परित्यक्ता पेंशन योजना में निर्धारित मासिक आय को ₹4000 से बढ़कर ₹6000/माह किया जाएगा।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी ने आजादी की 100वीं वर्षगांठ तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है और इस संकल्प को पूरा करने के लिए हमारी सरकार भी राज्य के समग्र विकास के लिए अनेक महत्वपूर्ण कदम उठा रही है।
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखण्डी सम्मेलन का शुभारंभ किया
मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित मादक पदार्थों की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा विषय पर वर्चुअल प्रतिभाग किया
रंगारंग कार्यक्रमों के साथ बिनसर महोत्सव का हुआ शुभारंभ