December 20, 2024

UKND

Hindi News

विकासखंड गैरसैंण की शीतकालीन एथलेटिक्स प्रतियोगिता में इंटर कालेज मेहलचौरी रहा ओवर-आल चैंपियन

विकासखंड गैरसैंण की तीन दिवसीय शीतकालीन एथलेटिक्स क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का मेहलचोरी खेल मैदान पर पुरस्कार वितरण समारोह के साथ समापन किया गया। विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा गोल्ड,सिल्वर, ब्रोंज मेडल व ट्रॉफियां प्रदान की गयी।जीत से उत्साहित युवा खिलाडीयों ने “चक दे इंडिया”गीत की धुन पर जमकर थिरकते हुए जीत का जश्न मनाया।

सर्वाधिक 131अंक प्राप्त करने वाले रा.आ.इ.का मेहलचोरी को ओवरऑल चैंपियनशिप प्रदान की गयी।जबकि 98 अंकों के साथ लाटूगैर दूसरे और राजीव गांधी नवोदय विद्यालय गैरसैंण 54अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा। तीन खेल स्पर्धाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 8 चैंपियनों में शामिल सीनियर वर्ग के सौरभ नवोदय गैरसैंण, मयंक विद्या मंदिर गैरसैंण, रामेश्वरी इंटर कॉलेज गैरसैण, जूनियर वर्ग में हिमांशु जनता इंटर कालेज घंड़ियाल,आस्था लाटूगैर,सपना मेहलचोरी, जबकि सब जूनियर वर्ग में मेहलचोरी के आशीष, उमावि फरकंडे के अनिल को व्यक्तिगत चैंपियनशिप प्रदान की गयी।

प्रतियोगिता में 38 विद्यालयों के लगभग 500 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिनमें से पहले वह दूसरे स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों को 8 व 9 अक्टूबर को जिला स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा।समापन समारोह में पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख डॉ अवतार सिंह, पूर्व कनिष्ठ प्रमुख प्रेम संगेला बतौर मुख्य अतिथि शामिल रहे,इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेशानन्द जुयाल,कुंवर सिंह नेगी,एनसीसी कैडैटस,एनएसएस स्वंयसेवियों व व्यायाम शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संयोजक प्रधानाचार्य मेहलचोरी आशीष जोशी,फील्ड मार्शल कैप्टन हितेंद्र बिष्ट,कार्यक्रम संचालक द्वितीय अधिकारी खीम सिंह कंडारी,प्रधानाचार्य हरगढ धीरज भंडारी,विधा मंदिर के पूरन सिंह बिष्ट,विभिन्न विद्यालयों के व्यायाम शिक्षकों में शामिल दमयंती बिष्ट,डीएस कुंवर,गोविंद सिंह पैलू,उमेश बिष्ट,संतोष कुमार,संदीप बिष्ट, मनीष कुमार,संजय कुमार आरएल शाह ,दीपा जोशी, शीला,उषा,हेमलता रावत, पदमा नेगी,पुष्कर अधिकारी, पूनम डबराल,श्रीधर थपलियाल,भूपेंद्र डुंगरियाल, संगीता राज,वीरेंद्र शाह,शौकत अली सहित राजकीय इंटर कॉलेज मेहलचोरी के राकेश खत्री,ललिता गोंसाई,हरेंद्र नेगी, अर्चना भट्ट,आनंद गिरि,मनोज कोहली,ज्योति असनोडा,रीना धीमन,गब्बर नेगी,अभिलाषा, जयप्रकाश,मोहन नेगी,रमेश लखेड़ा,नंदी देवी,महेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

खेल प्रतियोगिता के अंतिम दिन सबसे आकर्षक माने जाने वाली 100 मीटर सीनियर वर्ग दौड़ बालकों में प्रियांशु मेहलचोरी,सौरभ नवोदय गैरसैंण,बालिकाओं में रेशमा प्यूंरा,कविता मेहलचोरी, जूनियर वर्ग बालक में कृष्णा लाटूगैर,सुमित मेहलचोरी, जबकि बालिकाओं में लक्ष्मी ओर सुहानी भराड़ीसैंण,सब जूनियर बालक वर्ग में आशीष व करन मेहलचोरी जबकि बालिकाओं में आरुषि झूमाखेत और रेनू नैल-खंसर ने क्रमशः पहला व दूसरा स्थान प्राप्त किया।जबकि अन्य प्रतियोगिताओं में सिनियर बालक वर्ग की 1500 मीटर दौड़ में मयंक विद्या मंदिर गैरसैंण,जगदीश हरगढ़, जैवलिन थ्रो में जगदीश और संजय हरगढ़,ऊंची कुद में सौरभ नवोदय,कमलेश मेहलचोरी,चार गुणा 100 मीटर रिले रेस में नवोदय व मेहलचोरी ने पहला व दूसरा स्थान प्राप्त किया।सीनियर वर्ग की बालिकाओं की 1500 मीटर दौड़ में कृतिका व दिय्या उमावि प्यूंरा,जैवलिन थ्रो में आस्था मेहलचोरी और संजना रोहिडा,ऊंची कूद में रामेश्वरी गैरसैंण,चार गुना 100 मीटर रिले रेस में लाटूगैर व झूमाखेत क्रमशः पहले वह दूसरे स्थान पर रहे सब जूनियर वर्ग बालकों की 1500 मीटर दौड़ में कुश फनियाल घंडियाल, रोहित लाटूगैर,जैवलिन थ्रो में हिमांशु घंड़ियाल व वैभव लाटूगैर,ऊंची कूद में अमनदीप जेएसएनएसएन व वैभव लाटूगैर,4 गुणा 100 मीटर रिले रेस में मेहलचौरी व रोहिडा पहले व दूसरे स्थान पर रहे।जबकि बालिका वर्ग ऊंची कूद में प्रिया आगरचट्टी,सीमा रोहिडा,1500 मीटर दौड़ में आस्था लाटूगैर,संध्या जनता इंटर कालेज खेती,जैवलिन थ्रो में सपना व लक्ष्मी मेहलचोरी, गोला फेंक में सपना महलचोरी और लक्ष्मी लाटूगैर पहले वह दूसरे स्थान पर रहे।सब जूनियर वर्ग की बालक ऊंची कूद में आशीष व करन मेहलचोरी पहले वह दूसरे स्थान पर रहे।