April 16, 2025

UKND

Hindi News

करंट लगने से हाथी की मौत,वन विभाग के अधिकारीयों ने मौके पर जाकर की जांच

श्यामपुर के सजनपुर पीली गांव में 440 वोल्ट की बिजली की तार की चपेट में आने से हाथी की हुई मौत लगातार गांव में हाथी उत्पाद मचा रहे थे, जिसके चलते वन विभाग रात में लगातार गस्त कर रहे थे हाथी आने से क्षेत्र में कहीं ना कहीं दहशत का माहौल बना हुआ था। अभी कुछ समय पहले खेत की रखवाली करते समय एक किसान को हाथी ने मौत के घाट उतारा था घटना देर रात की है एक विशाल हाथी सजनपुर पीली गांव में खेत में जा पहुंचा खेत में लगे खंभे के ऊपर 440 वोल्ट तार की चपेट में आने से हाथी की मौत हो गई मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों को फोन कर लाइन को शटडाउन कर वन विभाग की टीम मृतक हाथी को रेस्क्यू करने में जुटा।

श्यामपुर प्रधान योगेश चौहान का कहना है कि क्षेत्र में हाथियों का उत्पाद मचा हुआ है वन विभाग भी क्षेत्र में दिन रात गस्त कर रहे हैं लेकिन एक विशाल हाथी खेत में उत्पान करने के लिए पहुंचा खेत में लगा खंबा 440 वोल्ट की चपेट में आने से हाथी की मौत हो गई।
श्यामपुर रेंजर पंकज ध्यानी ने बताया कि सजनपुर पीली गांव में खेत मे करंट लगने से एक हाथी की मौके पर मौत हो गई इसके बाद हमने ऊर्जा निगम के अधिकारियों को फोन कर लाइन को शटडाउन किया गया और मृत हाथी के रेस्क्यू में हमारी पूरी टीम लगी हुई है।

You may have missed

11:07