स्पांसरशिप स्कीम के तहत जरूरतमंद अनाथ बच्चों को प्रतिमाह मिलेंगे 4-4 हजार रुपए,वर्तमान में जनपद के 92 बच्चों को मिशन वात्सल्य योजना से किया जा रहा लाभान्वित।
चमोली जनपद में जरूरतमंद एवं अनाथ बच्चों को मिशन वात्सल्य योजना के अंतर्गत स्पांसरशिप योजना से जोडकर लाभांन्वित किया जा रहा है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने शनिवार को 13 अन्य बच्चों को स्पांसरशिप योजना से जोड़न की स्वीकृति दे दी है। वर्तमान में जनपद के अनाथ, देखरेख एवं संरक्षण वाले 92 बच्चों को योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। मिशन वात्सल्य योजना से इन बच्चों को प्रत्येक माह 4-4 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।
जिला प्रोबेशन अधिकारी धनंजय लिंगवाल ने बताया कि जिलाधिकारी ने बाल कल्याण समिति, बाल संरक्षण इकाई और चाइल्ड हेल्पलाइन को स्पॉन्सरशिप योजना का लाभ जरूरतमंद बच्चों को पहुंचाने के निर्देश दिए थे। जनवरी माह में समिति ने 13 जरूरतमंद बच्चों को चिन्हित किया गया। जिलाधिकारी ने इन सभी जरूरतमंद बच्चों को स्पॉनसरशिप योजना से जोड़ने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। जरूरतमंद एवं अनाथ बच्चों के पालन पोषण एवं शिक्षा हेतु मिशन वात्सल्य योजना के अंतर्गत प्रतिमाह 4000/-की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

More Stories
एआई युग में पब्लिक रिलेशंस की भूमिका और महत्वपूर्ण: राज्यपाल
डीएम संग अर्ली मॉर्निंग वॉक ने बढ़ाया बौद्धिक दिव्यांगजनों का हौसला
2027 हरिद्वार कुंभ मेले में देवडोलियों के दिव्य स्नान व भव्य शोभायात्रा की होंगी विशेष व्यवस्थाएँ: मुख्यमंत्री धामी