इस साल ध्वजदंड को भी बदला गया है,हर 3 साल में ध्वजदंड को बदलने की है परंपरा 41 सादे गिलाफ, 21 शनील गिलास,1दर्शानी गिलाफ चढ़ाए गए।
लाखों की संख्या में संगत मौजूद,दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड से बड़ी संख्या में संगत इस पर्व का बनी साक्षी। इस साल पंजाब के जिला चिक्का नवाशहर के राजेंद्र पाल सिंह व सतनाम सिंह के परिवार को दर्शनी गिलाफ चढ़ाने का सौभाग्य मिला।
होली से ठीक पांच दिन बाद शुरू होने वाले झंडे जी मेले का आज विधि विधान के साथ आगाज हो गया है आज महाराज जी के जयकारों के साथ झंडा जी का अवरोहण किया गया इस मौके पर हजारों की तादाद में दूर दूर से आए संगतों ने झूम झूम कर गुरु राम राय महाराज जी के जय कारे लगाए।
इस मौके पर महाराज देवेंद्र दास ने बताया कि झंडे जी मेला महाराज श्री गुरु राम राय जी के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है सभी लोगों की आस्था झंडे जी में इस लिए लाखों की तादाद में यह संगते आती है सभी की मनोकामना यह पूरी होती है सभी संगतों की रुकने की व्यवस्था हमारी तरफ से की गई है।

More Stories
एआई युग में पब्लिक रिलेशंस की भूमिका और महत्वपूर्ण: राज्यपाल
डीएम संग अर्ली मॉर्निंग वॉक ने बढ़ाया बौद्धिक दिव्यांगजनों का हौसला
2027 हरिद्वार कुंभ मेले में देवडोलियों के दिव्य स्नान व भव्य शोभायात्रा की होंगी विशेष व्यवस्थाएँ: मुख्यमंत्री धामी