September 8, 2024

UKND

Hindi News

बैचलर ऑफ़ एजुकेशन का पाठ्यक्रम अब 4 वर्षों का होगा

बैचलर ऑफ़ एजुकेशन का पाठ्यक्रम अब 4 वर्षों का होगा। सत्र 2024-25 से 2 वर्षों के कोर्स को बंद कर दिया जाएगा। इस समबन्ध में नेशनल काउंसिल फॉर टीचर्स एजुकेशन ने नोटिस जारी कर सूचना दी है। इसके साथ ही बीएड पाठ्यक्रम का नाम बदलकर इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम कर दिया गया है। ऐसा नई शिक्षा नीति लागू होने के कारण किया गया है। इस 4 वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए नया प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है। झारखण्ड में 136 अंगीभूत, सम्बद्ध और निजी बीएड कॉलेज हैं, जहाँ 2 वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए झारखण्ड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पार्षद द्वारा नामांकन लिया जाता रहा है। अब संभावना है कि बीएड की परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, सीबीटी के जरिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए के माध्यम से ली जाएगी।