December 2, 2024

UKND

Hindi News

डेस्टिनेशन उत्तराखण्ड अभियान के तहत निवेशकों के साथ 3 लाख 50 हज़ार करोड़ रुपये से अधिक के समझौते किए

सरकार ने “डेस्टिनेशन उत्तराखण्ड” अभियान के तहत राज्य में निवेश के लिए देश-विदेश के निवेशकों के साथ अबतक 3 लाख 50 हज़ार करोड़ रुपये से अधिक के समझौता ज्ञापन किए हैं। मुख्यमंत्री के सचिव डॉक्टर आर मीनाक्षी सुंदरम और उद्योग सचिव डॉक्टर विनय शंकर पांडेय ने उत्तराखंड वैश्विक निवेशक सम्मेलन के समापन अवसर पर पत्रकारों को ये जानकारी दी। डॉ. सुंदरम ने बताया कि तीन माह पहले शुरू हुए “डेस्टिनेशन उत्तराखण्ड” अभियान के तहत सरकार ने देश-विदेश में रोड-शो कर 3 लाख 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश समझौता ज्ञापन किए। उन्होंने कहा कि दो दिवसीय सम्मेलन को लेकर निवेशकों में बड़ा उत्साह दिखाई दिया। सम्मेलन में 20 से अधिक देशों के ब्रांड एंबेस्टर, प्रतिनिधि और उद्योगपतियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि सम्मेलन के दौरान 44 हज़ार करोड़ रुपये की ग्राउंडिंग हुई है। सचिन ने बताया कि उत्पादन, ऊर्जा, हॉस्पिलिटी और रियल एस्टेट के क्षेत्र की योजना में समझौते हुए। उद्योग सचिव डॉ. पांडेय ने बताया कि सम्मेलन में निवेश के साथ ही रोज़गार सृजन की प्राथमिकता पर विशेष ध्यान दिया गया। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार इन समझौते ज्ञापन की ट्रैकिंग के लिए उद्योग मित्रों की भी नियुक्ति कर रही है। यह उद्योग मित्र बाक़ी एमओयू की ग्राउंडिंग में निवेशकों और सरकार के बीच सेतु के रूप में कार्य करेंगे।