December 23, 2024

UKND

Hindi News

मुख्यमंत्री धामी ने देहरादून के कनक चौक में 188 करोड़ 7 लाख रुपये की 74 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया

मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami ने आज देहरादून के कनक चौक में 188 करोड़ 7 लाख रुपये की 74 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में सरकार राज्य के विकास के लिए कई कार्य कर रही है। छात्रों को तकनीक और शोध के प्रति आकर्षित करते हुए श्री धामी ने कहा कि प्रदेश के 13 जिलों में साइंस सेंटर खोले जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार देहरादून को क्लीन सिटी और ग्रीन सिटी बनाने की दिशा में कार्य कर रही है जिसके फलस्वरूप देहरादून को राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के अंतर्गत देश भर के 5 शहरों में शामिल किया गया है।
देहरादून को वायु प्रदूषण से मुक्त बनाए रखने के संकल्प के साथ आज मुख्यमंत्री ने जिले के चार स्थानों पर इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशनों का शुभारंभ किया। वहीं, 7 अन्य स्थानों पर भी इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की प्रक्रिया गतिमान है।