लंदन में उषा ब्रेको लिमिटेड के अध्यक्ष प्रशांत झावर जी के साथ उत्तराखण्ड में ₹1000 करोड़ के निवेश हेतु एमओयू किया। दिसंबर माह में आयोजित होने वाले उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 2.5 लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य रखा गया है जो प्रदेश की आर्थिकी को नई गति प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगा।
इस महीने की शुरुआत में, दिसंबर में उत्तराखंड में आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के उद्घाटन के दौरान आईटीसी लिमिटेड ने 5,000 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव रखा था। ई-कुबेर के साथ 1,600 करोड़ रुपये का एमओयू साइन किया गया. महिंद्रा हॉलिडेज एंड रिजॉर्ट इंडिया लिमिटेड के साथ 1,000 करोड़ रुपये के निवेश के लिए एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए गए, जो अगले कुछ महीनों में उत्तराखंड में चार से पांच रिसॉर्ट स्थापित करेगा।
इस दौरान धामी ने कहा कि राज्य सरकार का ध्यान पर्यटन के साथ-साथ पारिस्थितिकी और अर्थव्यवस्था पर भी है। उन्होंने कहा कि राज्य निवेश के विभिन्न तरीकों की तलाश कर रहा है जिसमें विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन हो। ‘ऐसे में रोपवे जैसे विकल्प एक ओर जहां उत्तराखंड में पर्यटकों को सुविधा प्रदान करेंगे, वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोगों की आजीविका के अवसरों को बढ़ाने के साथ-साथ पर्यावरण की दृष्टि से भी बेहतर साबित होंगे
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखण्डी सम्मेलन का शुभारंभ किया
मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित मादक पदार्थों की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा विषय पर वर्चुअल प्रतिभाग किया
रंगारंग कार्यक्रमों के साथ बिनसर महोत्सव का हुआ शुभारंभ