November 20, 2024

UKND

Hindi News

38वें नेशनल गेम्स के आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष डॉ. पी.टी उषा से मुलाकात की

38वें नेशनल गेम्स के आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद पहल करते हुए भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष डॉ. पी.टी उषा से मुलाकात कर पूरा मामला उनके समक्ष रखा। मुख्यमंत्री की पहल पर भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष ने उत्तराखण्ड सरकार के आयोजन की तारीखों के प्रस्ताव को सहर्ष मंजूरी दे दी है।

उत्तराखण्ड में 38वें नेशनल गेम्स अगले वर्ष 28 जनवरी से 14 फरवरी तक आयोजित होंगे। यही नहीं ओलंपिक संघ अध्यक्ष ने विंटर नेशनल गेम्स भी उत्तराखण्ड में आयोजित करने का अनुरोध किया है। मुख्यमंत्री ने डॉ. पी.टी उषा के अनुरोध को सहर्ष स्वीकार करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड इसके लिए भी तैयार है।

उत्तराखण्ड को 38वें नेशनल गेम्स की मेजबानी मिलने के बाद राज्य सरकार और खेल विभाग इसकी तैयारियों में जुटा था, लेकिन आयोजन की तारीखों का ऐलान नहीं होने से असमंजस की स्थिति पैदा हो रही थी। आज मुख्यमंत्री दिल्ली के दौरे पर थे, इसी दौरान अत्यंत व्यस्तता के बावजूद मुख्यमंत्री ने भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष से मुलाकात कर नेशनल गेम्स की तारीखों पर बने असमंजस को खत्म कर दिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में 38वें नेशनल गेम्स बेहद सफल और ऐतिहासिक होंगे। इस राष्ट्रीय खेल महाकुंभ के लिए उत्तराखण्ड पूरी तरह से तैयार है। राज्य सरकार द्वारा आयोजन को यादगार बनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायेंगी। हमारा प्रयास होगा कि उत्तराखण्ड में राष्ट्रीय खेल बेहतर ढंग से आयोजित किए जाएं। यह राज्य को नई पहचान दिलाने में सहायक सिद्ध होगा।