मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रातः राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र, देहरादून पहुंचकर प्रदेश में अतिवृष्टि से हुए नुकसान के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट मोड में रहते हुए जनसुरक्षा को ध्यान में रखकर कार्य करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी अधिकारी ध्यान रखें कि संवेदनशील क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ठहराने, राहत-बचाव कार्यों, सुरक्षा की दृष्टि से पुनर्निर्माण व पुनर्वास के लिए जो भी धन की आवश्यकता पड़ेगी उसे शासन द्वारा अविलंब स्वीकृति दी जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है और इसके लिए हर सम्भव कार्य किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को स्थानीय स्तर पर समन्वय बनाने के साथ ही किसी भी आपदा की सूचना पर बिना कोई कोताही बरते जनता की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए।
More Stories
उत्तराखंड परिवहन निगम के बेड़े में शामिल होंगी 200 नई बसें,सीएम ने दी मंजूरी दी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य की महिलाओं का हो रहा है आर्थिक सशक्तिकरण
मुख्यमंत्री धामी ने आधिकारियों को आगामी यात्रा तैयारियां अभी से शुरू करने के निर्देश दिए