मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज बेतलघाट, नैनीताल में शहीद खेमचन्द्र डोरबी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने ₹1486.75 लाख की कुल 07 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। जिसमें ₹691.06 लाख की 6 योजनाओं का लोकार्पण एवं ₹795.69 लाख की 1 योजना का शिलान्यास शामिल है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कई घोषणाएं की। जिसमें सुयालबाड़ी ओडाखान मोटर मार्ग के मध्य से 4 कि.मी. लंबे छीनी मटेला मोटर मार्ग के निर्माण की स्वीकृति, सुयालबाड़ी ओडाखान मोटर मार्ग के मध्य से सुयालबाड़ी गांव की ओर 2.5 कि.मी लंबे मोटर मार्ग का निर्माण, छीयोड़ी सुयालखेत मोटर मार्ग के मध्य से चाफा गॉव तक 2 किमी. लंबे मोटर मार्ग का निर्माण कार्य करने जैसी अन्य घोषणाएं शामिल हैं।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने शहीद खेम चंद्र डॉरबी के माता – पिता को शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके साथ भी उन्होंने 11 महिलाओं को लखपति दीदी बनने पर एवं अमेल की सीएससी संचालिका पूजा रावत, कॉलेज के प्रधान सहायक दिनेश जोशी और हरतपा के सहायक अध्यापक प्रदीप बोरा को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि महज 20 साल की उम्र से ही सेना में भर्ती होकर देश की सेवा में अपना सर्वस्व समर्पित करने वाले खेम चन्द्र जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादाई है। 50 राष्ट्रीय रायफल्स में तैनात खेम चन्द्र जी ने 2014 में जम्मू-कश्मीर में बाढ़ राहत कार्य के दौरान आतंकियों से लोहा लेते हुए अपने प्राणों की आहुति दी।
उन्होंने कहा कि खेम चन्द्र जी को मरणोपरांत महामहिम राष्ट्रपति द्वारा वीरता पदक से सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब किसी मनुष्य में शिक्षा और संस्कार दोनों का विकास होता है, तभी वह परिवार, समाज और देश का विकास कर सकता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने इस वर्ष के बजट में युवा शक्ति के हितों का विशेष ख्याल रखते हुए युवा कल्याण, खेल-कूद, उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा आदि पर ₹1700 करोड़ से अधिक खर्च करने का प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि राज्य में बाहरी व्यक्तियों को आवंटित भूमि की भी जांच की जा रही है। आगामी बजट सत्र तक भू कानून का कार्य भी पूर्ण हो जायेगा।
मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास की गई योजनाओं में ₹795.69 लाख की लागत से भीमताल बाईपास मोटर मार्ग के 1 से 3 कि.मी में डी.वी.एम एवं सीसी मार्ग सुधारीकरण और 150 मीटर नहर कवरिंग का कार्य शामिल है।
इस अवसर पर नैनीताल सांसद श्री अजय भट्ट, नैनीताल विधायक श्रीमती सरिता आर्य, दर्जा मंत्री श्री दिनेश आर्य, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री प्रताप बिष्ट, प्राचार्य डॉ विनय विद्यालंकार, सीडीओ श्री अशोक पांडे, एडीएम श्री फिंचा राम चौहान, प्राधिकरण सचिव श्री विजय नाथ शुक्ला, एसडीएम श्री प्रमोद कुमार, श्री विपिन पंत एवं अन्य लोग मौजूद रहे।
More Stories
STF ने पकड़ी नशीले इंजेक्शन की बड़ी खेप,अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय भ्रमण के दौरान मंगलवार को उत्तराखण्ड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के सारकोट गांव पहुंचे
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून विश्वविद्यालय में कौशल विकास एवं रोजगार कॉन्क्लेव में प्रतिभाग किया