April 28, 2025

UKND

Hindi News

एक महीने में सभी अस्पतालों का डिजास्टर मैनेजमेंट प्लान बनाएं-मुख्य सचिव

उत्तराखंड के मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने राज्य के सभी अस्पतालों का एक माह में डिजास्टर मैनेजमेंट प्लान बनाने के निर्देश दिए हैं उन्होंने इसके लिए सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन को निर्देश दिए कि वे इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग को सूचित कर दें। इसको लेकर आपदा सचिव विनोद कुमार सुमन ने कहा कि मुख्य सचिव के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग में मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ ही निजी अस्पतालों के प्रबंधकों के साथ बैठक की जाएगी और आपदा प्रबन्धन रणनीति व वर्किंग प्लान पर चर्चा जाएगी और एक ठोस हॉस्पिटल डिजास्टर मैनेजमेंट प्लान बनाया जाएगा ताकि किसी प्रकार की आपदा आने पर अस्पताल पूरी तरह से तैयार रहे।

23:57