November 20, 2024

UKND

Hindi News

एसएलओ के खाते से उड़ाई करोड़ों की रकम,बैंक अधिकारियों से की जा रही पूछताछ

उत्तराखण्ड में ऊधम सिंह नगर जिले में एसएलओ के खाते से लगभग 13 करोड़ 51 लाख रूपये की धन राशि को फर्जी चैक पर फर्जी सिग्नेचर के माध्यम से निकालने का मामला सामने आया है। जिसके बाद जिला प्रसाशन के अधिकारियों ने बैंक पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। सोमवार को कलक्ट्रेट स्थित एसएलओ कार्यालय में एनएच 74 के मुआवजे को लेकर एनएचएआई और एसएलओ की ओर से समीक्षा की जा रही थी. जब निजी बैंक में मुआवजे की रकम का सरकारी खाता जांचा गया तो उसमें से करोड़ों रुपयों का अंतर मिला. जिससे अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

बैंक अधिकारियों से की जा रही पूछताछ— जांच में सामने आया कि किसी व्यक्ति के द्वारा फर्जी चेक लगाकर फर्जी हस्ताक्षर करके बैंक खाते से करोड़ों रुपए की धनराशि को निकाला गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ शुरू कर दी है। एसएलओ कौस्तुभ मिश्र ने बताया कि जिन चेकों से रुपये निकाले गए हैं, वे तीनों वास्तविक चेक कार्यालय में रखी चेक बुक में सुरक्षित हैं।

CCTV फुटेज खंगाल रहे पुलिस अधिकारी– एसएलओ ने कहा ऐसा लग रहा है जैसे चेकों की डुप्लीकेट कापी बनाकर बैंक में भुगतान के लिए लगाया गया है.बता दें जिन खातों में लेन-देन हुआ है. उसमें मौजूद 6 करोड़ रुपए की धनराशि पर लेन-देन से रोक लगा दी है।पुलिस और प्रशासन की टीम अभी भी बैंक में मौजूद है। बैंक के कर्मचारियों और अधिकारियों से पूछताछ करने के साथ ही सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं

यूपी के SDM के खाते से भी उड़ाए करोड़ों रुपए– जांच में पता चला कि रुद्रपुर के अलावा यूपी के बागपत के एसडीएम के खाते से भी फर्जी चेक के माध्यम से 4 करोड़ की धनराशि इंडसइंड बैंक की रुद्रपुर शाखा से खातों में ट्रांसफर की गई है. पुलिस ने छानबीन कर विभिन्न खातों में डाली गई करीब छह करोड़ रुपये की रकम को फ्रीज कर दिया है.एसएलओ की तरफ से तहरीर देने की कार्यवाही की जा रही है।