छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से एक दुखद घटना सामने आ रही है. उत्तराखंड के चम्पावत के पाटी निवासी सीआरपीएफ जवान ने खुद को AK- 47 से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. जवान मूल रूप से चम्पावत जिले के पाटी ब्लॉक के बिसारी गांव का रहने वाला था।
जानकारी के अनुसार जवान विपिन चन्द्र सीआरपीएफ 195 बटालियन मुख्यालय बारसूर में तैनात था. बताया जा रहा है सोमवार की सुबह करीब साढ़े साद बजे सीआरपीएफ के हेड कॉस्टेबल विपिन चन्द्र अपने बैरक में गए और खुद को गोली मार ली. गोली की आवाज सुनकर अन्य जवान भी बैरक की ओर दौड़े तो वहां हेड कॉस्टेबल खून से लथपथ मिले।
घटना की जानकारी अधिकारियों को दी गई. घायल जवान को जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद जवान को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल जवान विपिन चंद्र ने आत्महत्या क्यों की इसकी कोई जानकारी नहीं है. मामले की जांच की जा रही है. घटना की जानकारी जवान के परिजनों को दे दी गई है. जवान की मौत की खबर सुनने के बाद सेन उनके परिजन बेसुध हैं. इसके साथ ही गांव में भी शोक की लहर छा गई है.

More Stories
एआई युग में पब्लिक रिलेशंस की भूमिका और महत्वपूर्ण: राज्यपाल
डीएम संग अर्ली मॉर्निंग वॉक ने बढ़ाया बौद्धिक दिव्यांगजनों का हौसला
2027 हरिद्वार कुंभ मेले में देवडोलियों के दिव्य स्नान व भव्य शोभायात्रा की होंगी विशेष व्यवस्थाएँ: मुख्यमंत्री धामी