May 1, 2025

UKND

Hindi News

महाशिवरात्रि पर गौचर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के शिवालयों में श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक के साथ पूजा अर्चना

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर क्षेत्र के शिवालयों में प्रातः काल से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया। भोले नाथ के जयकारों से मंदिर परिसर का पूरा क्षेत्र शिवमय हो गया।

गौचर में पन्नेश्वर महादेव मंदिर, भट्टनगर में शिव मंदिर, बन्दरखंड, रावलनगर, शैल तथा मुख्य बाजार स्थित शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। शिव भक्तों द्वारा शिव मंदिरों में जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की और घर गांव में सुख समृद्धि बनी रहने की कामना की गई। इसी के साथ समीपवर्ती ग्रामीण क्षेत्र बमोथ के बम्बेश्वर महादेव, जलेश्वर महादेव, सूगी , बसुकेदार, करछुना, और झिरकोटी, सिन्द्रवाड़ी, बौंला, सिरण आदि के शिवालयों में भी श्रद्धालुओं ने आस्था के इस पावन पर्व पर शिवालयों में विधि-विधान के साथ शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। तथा पुजारियों से आशीर्वाद प्राप्त किया।

04:46