टिहरी गढ़वाल के अंतर्गत थाना चंबा के पास भूस्खलन होने से मकान में 2 से 3 बच्चों के दबे होने की सूचना है। एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, एसएसपी भुल्लर और मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार घटनास्थल पर हैं। इस बीच, राज्य के विभिन्न हिस्सों में मौसम विभाग के भारी बारिश के अलर्ट के मद्देनजर डीएम के आदेश पर मंगलवार को टिहरी जिले के भिलंगना, चंबा, नरेंद्र नगर और जौनपुर में कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र बंद कर दिए गए हैं। अगले दो दिनों में.
सोमवार सुबह से ही देहरादून समेत प्रदेश में कई जगहों पर भूस्खलन हुआ। इससे टपकेश्वर महादेव मंदिर परिसर का एक खंभा ढह गया। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सागरताल नालापानी, देहरादून में बलभद्र खलंगा विकास समिति द्वारा आयोजित ’50वाँ खलंगा मेला’ में प्रतिभाग किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रविवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता एवं प्रसिद्ध फिल्म निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा ने भेंट की
उत्तरकाशी में महापंचायत को मिली अनुमति, जिले के इन इलाकों में आज से धारा 163 लागू