December 2, 2024

UKND

Hindi News

चंबा के पास भारी भूस्खलन,कई लोगों की दबे होने की आशंका

टिहरी गढ़वाल के अंतर्गत थाना चंबा के पास भूस्खलन होने से मकान में 2 से 3 बच्चों के दबे होने की सूचना है। एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, एसएसपी भुल्लर और मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार घटनास्थल पर हैं। इस बीच, राज्य के विभिन्न हिस्सों में मौसम विभाग के भारी बारिश के अलर्ट के मद्देनजर डीएम के आदेश पर मंगलवार को टिहरी जिले के भिलंगना, चंबा, नरेंद्र नगर और जौनपुर में कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र बंद कर दिए गए हैं। अगले दो दिनों में.

सोमवार सुबह से ही देहरादून समेत प्रदेश में कई जगहों पर भूस्खलन हुआ। इससे टपकेश्वर महादेव मंदिर परिसर का एक खंभा ढह गया। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.