December 4, 2024

UKND

Hindi News

गृहमंत्री अमित शाह का उत्तराखंड दौरा,28 नवंबर को उत्तराखंड पहुंचेंगे गृहमंत्री

उत्तराखण्ड में टले पंचायत चुनाव , प्रशासक नियुक्त।
ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत में प्रशासक हुए नियुक्त। एसडीएम को क्षेत्र पंचायत व सहायक जिला विकास अधिकारी को ग्राम पंचायतों में छह महीने के लिए प्रशासक किया गया नियुक्त।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 28 नवंबर को उत्तराखंड के मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री प्रशासन अकादमी का दौरा करेंगे। इस महत्वपूर्ण यात्रा के मद्देनजर, राज्य सरकार ने सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर विशेष तैयारियां शुरू कर दी हैं।

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में हुई बैठक में आयुक्त गढ़वाल मंडल, पुलिस उप महानिरीक्षक गढ़वाल रेंज, जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश दिए गए। बैठक में पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, एडीजी ए.पी. अंशुमान, आईजी के.एस. नगन्याल, सचिव पंकज कुमार पांडेय, दीपेंद्र चौधरी, डॉ. आर. राजेश कुमार, विनोद कुमार सुमन, आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पांडेय, जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह और अपर सचिव सोनिका भी उपस्थित रहे। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को केंद्रीय गृह मंत्री की सुरक्षा और यात्रा के दौरान सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की निगरानी करने के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए।