मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वैज्ञानिक आधार पर राज्य की बरसाती नदियों को ग्लेशियर आधारित नदियों से जोड़ने के प्रयास किए जाने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि इसका लाभ उत्तराखण्ड सहित पूरे देश को मिलेगा।
मुख्यमंत्री धामी ने इसके लिये उत्तराखण्ड सहित अन्य मध्य क्षेत्रीय राज्यों को केंद्र सरकार से तकनीकि औरं वित्तीय सहयोग दिये जाने की जरूरत बताई। नई टिहरी में कल मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितियों और सीमित आर्थिक संसाधनों के बावजूद राज्य सरकार ने प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय को राष्ट्रीय महिला आय से लगभग दोगुना करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि सरकार उत्तराखण्ड को उत्कृष्ट और आदर्श राज्य बनाने की दिशा में लगातार काम कर रही है। प्रदेश के सीमांत क्षेत्रों में अवस्थापना सुविधाओं को मजबूत करने की जरूरत पर जोर देते हुए श्री धामी ने कहा कि राज्य में आपदाओं को कम से कम करने और इनके प्रति बचाव के लिए विशेष प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होंने इसके लिए राज्य में एक मजबूत मौसम पूर्वानुमान प्रणाली और डॉप्लर रडार से युक्त अवस्थापना करने की जरूरत बताई।
More Stories
STF ने पकड़ी नशीले इंजेक्शन की बड़ी खेप,अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय भ्रमण के दौरान मंगलवार को उत्तराखण्ड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के सारकोट गांव पहुंचे
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून विश्वविद्यालय में कौशल विकास एवं रोजगार कॉन्क्लेव में प्रतिभाग किया