November 22, 2024

UKND

Hindi News

मंत्री परिषद् की 24 वी बैठक में मुख्यमंत्री धामी नेबरसाती नदियों को ग्लेशियर आधारित नदियों से जोड़ने पर बल दिया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वैज्ञानिक आधार पर राज्य की बरसाती नदियों को ग्लेशियर आधारित नदियों से जोड़ने के प्रयास किए जाने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि इसका लाभ उत्तराखण्ड सहित पूरे देश को मिलेगा।

मुख्यमंत्री धामी ने इसके लिये उत्तराखण्ड सहित अन्य मध्य क्षेत्रीय राज्यों को केंद्र सरकार से तकनीकि औरं वित्तीय सहयोग दिये जाने की जरूरत बताई। नई टिहरी में कल मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितियों और सीमित आर्थिक संसाधनों के बावजूद राज्य सरकार ने प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय को राष्ट्रीय महिला आय से लगभग दोगुना करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि सरकार उत्तराखण्ड को उत्कृष्ट और आदर्श राज्य बनाने की दिशा में लगातार काम कर रही है। प्रदेश के सीमांत क्षेत्रों में अवस्थापना सुविधाओं को मजबूत करने की जरूरत पर जोर देते हुए श्री धामी ने कहा कि राज्य में आपदाओं को कम से कम करने और इनके प्रति बचाव के लिए विशेष प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होंने इसके लिए राज्य में एक मजबूत मौसम पूर्वानुमान प्रणाली और डॉप्लर रडार से युक्त अवस्थापना करने की जरूरत बताई।