December 7, 2025

UKND

Hindi News

भारतीय जीवन बीमा निगम ने मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु 1 करोड़ रुपये का चेक भेंट किया

मुख्यमंत्री धामी ने निगम के सामाजिक योगदान की सराहना की

देहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से आज भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के वरिष्ठ अधिकारियों ने मुख्यमंत्री आवास में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान एलआईसी की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु ₹1 करोड़ की धनराशि का चेक भेंट किया गया।

मुख्यमंत्री धामी ने एलआईसी के इस सामाजिक उत्तरदायित्व आधारित योगदान की सराहना करते हुए कहा,

“राज्य में संकट की घड़ी में जब भी आवश्यकता होती है, एलआईसी जैसी संस्थाएँ आगे बढ़कर सहयोग का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करती हैं। यह राशि आपदा प्रभावितों और जरूरतमंदों की सहायता में महत्वपूर्ण योगदान देगी।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ राहत एवं पुनर्वास कार्यों को प्राथमिकता के साथ संचालित कर रही है। उन्होंने कहा कि संस्थाओं का इस प्रकार का सहयोग न केवल सरकारी प्रयासों को बल देता है, बल्कि समाज में साझेदारी और सामूहिक सहयोग की भावना को भी सुदृढ़ करता है।

एलआईसी के अधिकारियों ने कहा कि संस्था सदैव सामाजिक सरोकारों से जुड़ी रही है और भविष्य में भी उत्तराखंड के विकास तथा आपदा प्रबंधन कार्यों में हरसंभव सहयोग देती रहेगी।

इस अवसर पर अपर सचिव श्री मनमोहन मैनाली, एलआईसी के जोनल मैनेजर श्री पी.एस. नेगी, एसडीएम एलआईसी श्री एस.बी. यादव तथा श्री महेश सिंह मेहरा उपस्थित रहे।