September 16, 2024

UKND

Hindi News

उत्तराखण्ड के विभिन्न हिस्सों में पिछले तीन दिनों से हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी

उत्तराखण्ड के विभिन्न हिस्सों में पिछले तीन दिनों से हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी है। पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी बारिश के कारण भूस्खलन होने से पचास से ज्यादा सड़क मार्गों पर आवाजाही अवरूद्ध है। इन सभी मार्गों को खोलने के लिए मशीनरी मौके पर तैनात है। उधर, चमोली जिले में कल देर शाम को रुद्रनाथ ट्रैक पर भारी बारिश के चलते पैर फिसलने से एक व्यक्ति की गहरी खाई मे गिरने से मृत्यु हो गई। इस बीच, मौसम विभाग ने कल राज्य के कुमाऊं क्षेत्र में कहीं-कहीं बहुत भारी से अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। साथ ही गढ़वाल क्षेत्र में देहरादून, पौड़ी, टिहरी और हरिद्वार में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और राज्य के अन्य हिस्सों में भी भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनज़र राज्य के सात जिलों – पौड़ी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चंपावत, बागेश्वर, नैनीताल और ऊधम सिंह नगर में 12वीं तक के सभी स्कूलों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है।