आज सोमवार सुबह लगभग सवा दस बजे प्राणमति नदी में बनी लकड़ी की अस्थाई पुलिया से गिरकर एक युवती की दर्दनाक मौत हो गई। युवती का नाम रेनू देवराड़ी पुत्री तारा दत्त की उम्र 18 वर्ष है,रेनू अपनी मामी के साथ प्राणमति गांव में घास लेने गई थी, मामी और भांजी जैसे ही लकड़ी के पुल को पार कर रहे थे दोनों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ा था, भांजी जैसे ही पुल से फिसली मामी भी साथ में गिर गई, लेकिन मामी कुछ दूर बहने के बाद बच गई, जबकि रेनू करीब 200 मीटर बहती रही पत्थरों में सर टकराने से उसकी मौत हो गई।
परिजन उसे सामदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली लाये जहां पर आधे घंटे पी सी आर देने के बाद डॉक्टराें ने उसे मृत घोषित कर दिया। डा संजय बडियारी ने बताया कि प्राथमिक तौर पर सर और पसलियों में चोट लगने से मौत लग रही है। ग्रामीणों में प्रशासन और नगर पंचायत के प्रति आक्रोश हैं उनका कहना है कि कई बार रास्ता और पुल बनाने की मांग के बाद भी न रास्ता बना और न पुल बन पाया हैं।
More Stories
STF ने पकड़ी नशीले इंजेक्शन की बड़ी खेप,अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय भ्रमण के दौरान मंगलवार को उत्तराखण्ड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के सारकोट गांव पहुंचे
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून विश्वविद्यालय में कौशल विकास एवं रोजगार कॉन्क्लेव में प्रतिभाग किया