एनआईओएस. डीएलएड प्रशिक्षित संगठन चमोली इकाई ने बैठक आयोजित कर सरकार से आयु सीमा पार कर चुके एनआईओएस, डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार युवाओं को भी प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने की मांग की है।
रविन्द्र चुनेरा की अध्यक्षता में हुई बैठक में एनआईओएस,डीएलएड प्रशिक्षित संगठन चमोली ने समस्याओं पर चर्चा करते हुऐ कहा कि वर्तमान में शासन स्तर पर प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया चल रही है जिसमें एनआईओएस, डीएलएड प्रशिक्षितों को भी सम्मलित किया जा रहा है। कहा गया है कि विगत कई वर्षों से भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित न होने के कारण कई एनआईओएस डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार अपनी आयु सीमा पार कर चुके है। संगठन ऐसे प्रशिक्षित बेरोजगार युवाओं की आयु सीमा में छूट देने की शासन से मांग करता है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि आगामी बैठकों में संगठन के सभी सदस्यों को अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा।
बैठक में प्रशिक्षित बेरोजगार देवेन्द्र भंडारी, देवेन्द्र रावत, सूरज रावत, विनय बेंजवाल, ज्योति कैलखुरा, रश्मि नेगी, शशि रावत आदि मौजूद थे।

More Stories
एआई युग में पब्लिक रिलेशंस की भूमिका और महत्वपूर्ण: राज्यपाल
डीएम संग अर्ली मॉर्निंग वॉक ने बढ़ाया बौद्धिक दिव्यांगजनों का हौसला
2027 हरिद्वार कुंभ मेले में देवडोलियों के दिव्य स्नान व भव्य शोभायात्रा की होंगी विशेष व्यवस्थाएँ: मुख्यमंत्री धामी