November 20, 2024

UKND

Hindi News

प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में कल से हो रही बारिश से आम जन जीवन प्रभावित हुआ

प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में कल से हो रही बारिश से आम जन जीवन प्रभावित हुआ है। भारी बारिश के कारण राज्य के मैदानी हिस्सों में जलभराव, जबकि पर्वतीय अंचल में भूस्खलन से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार हो रही बारिश से राज्य की प्रमुख नदियों के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गई है। चमोली जिले में पिण्डर नदी ऊफान पर है। जिला प्रशासन ने नदी के पास रहने वाले लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है। उधर, ऊधमसिंह नगर के काशीपुर क्षेत्र के हिम्मतपुर में बाढ़ के कारण घरों में फंसे करीब साठ लोगों को राज्य आपदा मोचन बल के दल ने सुरक्षित रेस्क्यू किया। इन सभी लोगों को प्राथमिक विद्यालय हिम्मतपुर में ठहराया गया है। इस बीच, मौसम विभाग ने राज्य के अधिकतर हिस्सों में आज भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चम्पावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में कल भी भारी बारिश का ऑरेंज अर्लट दिया है।