प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में कल से हो रही बारिश से आम जन जीवन प्रभावित हुआ है। भारी बारिश के कारण राज्य के मैदानी हिस्सों में जलभराव, जबकि पर्वतीय अंचल में भूस्खलन से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार हो रही बारिश से राज्य की प्रमुख नदियों के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गई है। चमोली जिले में पिण्डर नदी ऊफान पर है। जिला प्रशासन ने नदी के पास रहने वाले लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है। उधर, ऊधमसिंह नगर के काशीपुर क्षेत्र के हिम्मतपुर में बाढ़ के कारण घरों में फंसे करीब साठ लोगों को राज्य आपदा मोचन बल के दल ने सुरक्षित रेस्क्यू किया। इन सभी लोगों को प्राथमिक विद्यालय हिम्मतपुर में ठहराया गया है। इस बीच, मौसम विभाग ने राज्य के अधिकतर हिस्सों में आज भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चम्पावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में कल भी भारी बारिश का ऑरेंज अर्लट दिया है।
More Stories
STF ने पकड़ी नशीले इंजेक्शन की बड़ी खेप,अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय भ्रमण के दौरान मंगलवार को उत्तराखण्ड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के सारकोट गांव पहुंचे
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून विश्वविद्यालय में कौशल विकास एवं रोजगार कॉन्क्लेव में प्रतिभाग किया