December 22, 2024

UKND

Hindi News

पीएम मोदी उत्तराखण्ड प्रसिद्ध जागेश्वर धाम पहुंचकर पूजा अर्चना की और देशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की

प्रधानमंत्री  Narendra Modi ने आज उत्तराखण्ड प्रसिद्ध जागेश्वर धाम पहुंचकर पूजा अर्चना की और देशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। 124 मंदिरों के समूह जागेश्वर धाम में उन्होंने सर्वप्रथम जागेश्वर गर्भगृह में करीब 7 मिनट तक पूजा कर बाबा जागेश्वर के दर्शन किए।

इसके बाद प्रधानमंत्री ने पुष्टिमता, महामृत्युंजय और केदारनाथ में पूजा-अर्चना की और मंदिर परिसर की परिक्रमा करते हुए अर्धनारेश्वर वृक्ष का अवलोकन किया।

मुख्यमंत्री श्री Pushkar Singh Dhami ने प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi को तांबे से बना वाद्य यंत्र तुरही, ताम्र जागेश्वर और डमरू उपहार स्वरूप भेंट किया। फ्लीट मार्ग में प्रधानमंत्री ने स्थानीय लोगों का कार से उतरकर अभिवादन स्वीकार किया।