राज्य सरकार ने सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए चार सौ पचास करोड़ रुपये जारी कर दिए है। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आज देहरादून में हुई बैठक में गढ़वाल मण्डल के जिलाधिकारियों को 30 नवंबर तक सभी सड़कों को गडढा मुक्त करने के निर्देश दिये हैं। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि इस वर्ष सड़क सुरक्षा के लिए तीन सौ करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। श्रीमती रतूड़ी ने गढ़वाल मण्डल में चिकित्सा, पेयजल, शिक्षा, सड़कों और अन्य मूलभूत जन सुविधाओं को बेहतर बनाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने गढ़वाल मण्डल के जिलों में विशेषकर चारधाम यात्रा मार्ग पर कूड़ा प्रबंधन के बेहतर प्रबंध करने को कहा। अपर मुख्य सचिव ने जिलों में डेंगू नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के साथ ही जन जागरूकता और स्वच्छता अभियान पर विशेष ध्यान देने के भी निर्देश दिए।
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सागरताल नालापानी, देहरादून में बलभद्र खलंगा विकास समिति द्वारा आयोजित ’50वाँ खलंगा मेला’ में प्रतिभाग किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रविवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता एवं प्रसिद्ध फिल्म निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा ने भेंट की
उत्तरकाशी में महापंचायत को मिली अनुमति, जिले के इन इलाकों में आज से धारा 163 लागू