December 2, 2024

UKND

Hindi News

राज्य सरकार ने सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए चार सौ पचास करोड़ रुपये जारी किया

राज्य सरकार ने सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए चार सौ पचास करोड़ रुपये जारी कर दिए है। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आज देहरादून में हुई बैठक में गढ़वाल मण्डल के जिलाधिकारियों को 30 नवंबर तक सभी सड़कों को गडढा मुक्त करने के निर्देश दिये हैं। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि इस वर्ष सड़क सुरक्षा के लिए तीन सौ करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। श्रीमती रतूड़ी ने गढ़वाल मण्डल में चिकित्सा, पेयजल, शिक्षा, सड़कों और अन्य मूलभूत जन सुविधाओं को बेहतर बनाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने गढ़वाल मण्डल के जिलों में विशेषकर चारधाम यात्रा मार्ग पर कूड़ा प्रबंधन के बेहतर प्रबंध करने को कहा। अपर मुख्य सचिव ने जिलों में डेंगू नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के साथ ही जन जागरूकता और स्वच्छता अभियान पर विशेष ध्यान देने के भी निर्देश दिए।