November 20, 2024

UKND

Hindi News

चमोली जिले के पिलखाडा ल्वाणी में आयोजित दो दिवसीय 17वां राजराजेश्वरी संस्कृति संरक्षण मेला रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ

चमोली जिले के पिलखाडा ल्वाणी में आयोजित दो दिवसीय 17वां राजराजेश्वरी संस्कृति संरक्षण मेला रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हो गया है। इस मौके पर पिंडर के पूर्व विधायक डा. जीत राम ने कहा कि मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं। इनका संरक्षण करना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी हमारी संस्कृति को जाने, इसके लिए इसका समुचित ज्ञान आने वाली पीढ़ी को भी देना होगा। मेले के समापन पर विभिन्न सांस्कृतिक कला मंचों, महिला मंगल दलों, स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस मौके पर कुमाऊनी गायिका दीपा नगरकोटी, ने बेडू पाको….., हुडकी घमाघम….., लाली हो लाली…..गीतों की प्रस्तुतियां दी। सांस्कृतिक मंडल खटीमा के कलाकारों ने शिव तांडव की सुंदर प्रस्तुति दी। मेले के दौरान महिला समूहों ने स्थानीय उत्पादन दाल, लहसून और आलू के भी स्टॉल लगाए थे।