November 20, 2024

UKND

Hindi News

उत्तराखण्ड के ग्रामीण और शहरी इलाकों में जारी संकल्प यात्रा के लिए लोगों में भारी उत्साह

विकसित भारत संकल्प यात्रा आम जनता को केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक कर रही है। उत्तराखण्ड के ग्रामीण और शहरी इलाकों में जारी संकल्प यात्रा के लिए लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी और उनका लाभ मिलने पर आम जनता ने इस पहल की सराहना की है। उत्तराखण्ड में यह यात्रा विकसित भारत के सपने को पूरा करने का संकल्प लेते हुए हर व्यक्ति को सरकारी योजनाओं से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आज चमोली में जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने कलेक्ट्रेट परिसर से डिजिटल प्रचार वाहनों को पोखरी, नारायणबगड और जोशीमठ विकासखंड के लिए रवाना किया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के जिले के इराणी गांव में पहुंचने पर आयोजित कार्यक्रम में किसान क्रेडिट कार्ड के लाभार्थी मोहन नेगी ने बताया कि वे इस कार्ड के जरिए ब्याज लेकर आसानी से कृषि सम्बन्धी व्यवसाय कर रहे हैं। उधर, पौड़ी जिले के दुगड्डा विकासखण्ड के उम्रेला गांव पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा में स्थानीय लोगों ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ ली।