December 18, 2024

UKND

Hindi News

कैबिनेट बैठक खत्म, लिए गए ये फैसले

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज सचिवालय में आहूत कैबिनेट बैठक के फैसले…

• सिलक्यारा रेस्क्यू मामले में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद प्रस्ताव तथा तीन राज्यों में जीत पर पीएम को बधाई संदेश दिया जाएगा।
• महिला बाल विकास नंदा देवी कन्या धन योजना के तहत छूटे हुए लोगों के लिए 52 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
• ड्राइविंग टेस्ट में अब 100 रुपए का यूजर चार्ज देना होगा जो किसी भी बैंक में जमा हो सकेगा।
• लेख पत्रों का निबंधन अब वर्चुअल भी हो सकेगा। अब रजिस्ट्री के लिए यदि कोई न आना चाहे तो वर्चुअल जुड़ सकते हैं।
• गोविंद बल्लभ पंत संस्थान को श्रीनगर में निशुल्क भूमि दी जाएगी।
• हेलीपैड के लिए निजी जमीन को भी अब सरकार की सहमति से अधिग्रहित की जायेगी। इन जमीनों को लीज पर दी जा सकेगी तथा हेलीपैड बनाने पर सब्सिडी भी दी जाएगी।
• कार्मिक न्यायिक सेवा नियमावली के नाम में परिवर्तन किया गया।
• ग्रामीण निर्माण विभाग के तहत मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना को मंजूरी।
• प्रदेश में 559 उत्कृष्ट विद्यालय की स्थापना होगी, जिसपर 250 करोड़ रुपए खर्च का अनुमान है।
• खनन विभाग के ढांचे में 62 पद बढ़ेंगे।
• एक अक्टूबर 2005 से पूर्व के कर्मियों को पुरानी पेंशन मिल सकेगी।
• ऐसे इंटर कॉलेज जहां शिक्षक नहीं है वहां शिक्षक रखे जाएंगे।