केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री Ajay Bhatt ने हल्द्वानी के हिम्मतपुर बैजनाथ में जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। केंद्रीय राज्यमंत्री ने बताया कि केंद्र पोषित जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामीण इलाकों में हर घर में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए चार करोड़ रुपए से अधिक की लागत से ओवरहेड टैंक और पेयजल लाइन का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आम जनता का विकास उनकी प्राथमिकता है। इसके बाद श्री भट्ट ने जनसंपर्क अभियान के तहत स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं भी सुनीं।

More Stories
एआई युग में पब्लिक रिलेशंस की भूमिका और महत्वपूर्ण: राज्यपाल
डीएम संग अर्ली मॉर्निंग वॉक ने बढ़ाया बौद्धिक दिव्यांगजनों का हौसला
2027 हरिद्वार कुंभ मेले में देवडोलियों के दिव्य स्नान व भव्य शोभायात्रा की होंगी विशेष व्यवस्थाएँ: मुख्यमंत्री धामी