Uttarakhand Police उत्तराखंड पुलिस ने ऑपरेशन स्माइल के 12वें चरण के तहत पिछले दो महीने में एक हजार तीन सौ छप्पन गुमशुदा लोगों को बरामद किया है। देहरादून में ऑपरेशन स्माइल के सभी नोडल अधिकारियों व टीम प्रभारियों के साथ आयोजित समीक्षा गोष्ठी में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि ऑपरेशन स्माइल का 12वां चरण सबसे अधिक सफल रहा। गोष्ठी के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली टीम प्रभारियों को पुलिस महानिदेशक ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि वर्ष 2015 से शुरू हुए ऑपरेशन स्माइल ने अब तक दो हजार चार सौ छियासी बच्चे, एक हजार दो सौ सात महिला और नौ सौ अठारह पुरूषों सहित कुल चार हजार छह सौ ग्यारह लोगों को उनके परिजनों से मिलाया है।
More Stories
STF ने पकड़ी नशीले इंजेक्शन की बड़ी खेप,अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय भ्रमण के दौरान मंगलवार को उत्तराखण्ड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के सारकोट गांव पहुंचे
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून विश्वविद्यालय में कौशल विकास एवं रोजगार कॉन्क्लेव में प्रतिभाग किया