October 28, 2024

UKND

Hindi News

मेरी माटी, मेरा देश अभियान के तहत प्रदेश भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा

मेरी माटी, मेरा देश अभियान के तहत प्रदेश भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami और कृषि मंत्री Ganesh Joshi ने देहरादून के गुच्चू पानी में पौधारोपण किया। कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी और शहीदो के परिजनों को सम्मानित किया जा रहा हैै। इस मौके पर राज्यसभा सदस्य नरेश बंशल भी मौजूद हैं। वहीं शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत देश के प्रथम सीडीएस बलिदानी जनरल विपिन रावत के पैतृक कोटद्वार स्थित सैंण गांव पहुंचे। उन्होंने अमर बलिदानी जनरल रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके आंगन की पवित्र मिट्टी को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक भिजवाने के लिए सम्मान के साथ अपने पास लिया। इस मौके पर पंच प्रण शपथ कार्यक्रम में लोगों ने उत्साह के साथ भाग लिया। उधर, उधमसिंह नगर के जयनगर स्थित राजकीय विद्यालय में वीर सेनानियों की याद में बनाये गए स्मारक शिलाफलकम की स्थापना की गई। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडेय ने सभी को पंचप्रण की शपथ दिलाई।