November 21, 2024

UKND

Hindi News

कर्णप्रयाग में विजिलेंस का छापा, आबकारी निरीक्षक 30 हजार की घूस लेते हुए रंगे हाथों हुआ गिरफ्तार किया

बिजलेंस की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है,30 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए आबकारी निरीक्षक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। गैरसैंण में शराब की दुकान मालिक से 30000 रुपये की डिमांड की थी। जिसके बाद बिजलेंस की टीम ने रिश्वत खोर आबकारी निरीक्षक जसवीर सिंह को कर्णप्रयाग क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।

विजलेन्स उत्तराखण्ड ने कर्णप्रयाग क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक जयबीर सिंह को 30,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सतर्कता की टीम ने शक्ति नगर स्थित उसके आवास से इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

शिकायतकर्ता के अनुसार, जयबीर सिंह ने शराब दुकान के निकासी पास न होने का भय दिखाकर रिश्वत की मांग की थी। सतर्कता विभाग ने मौके पर पहुंचकर ₹30,000 की रिश्वत लेते हुए निरीक्षक को गिरफ्तार किया। आरोपी जयबीर सिंह की गिरफ्तारी के बाद सतर्कता अधिष्ठान देहरादून की टीम ने उनके आवास की तलाशी ली और चल-अचल संपत्ति की जांच शुरू की। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ जारी है। निदेशक सतर्कता डॉ. वी. मुरुगेसन ने इस सफल ट्रैप ऑपरेशन के लिए टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।