देहरादून: उत्तराखंड में देहरादून- मसूरी रोड पर रविवार को एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। एसडीआरएफ से मिली जानकारी के अनुसार, आपदा कंट्रोल रूम देहरादून से SDRF को सूचना मिली कि, मसूरी मार्ग पर आइटीबीपी गेट के पास एक रोडवेज बस अनियंत्रित होने से मुख्य मार्ग से पलटकर लगभग 70 मीटर नीचे दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है।
उक्त घटना की जानकारी मिलते ही पोस्ट सहस्त्रधारा व वाहिनी मुख्यालय से SDRF रेस्क्यू टीमें तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
SHO मसूरी द्वारा अवगत कराया गया कि, उक्त रोडवेज बस में 42 लोग सवार थे, जोकि मसूरी से देहरादून की ओर आ रहे थे कि अचानक ब्रेक फेल होने पर अनियंत्रित होने से बस पलट कर नीचे खाई में गिर गयी।
बस में सवार लोगों में से 19 लोग घायल हुए है जिन्हें ITBP, स्थानीय पुलिस व SDRF टीम द्वारा बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया गया, अन्य लोग सकुशल व सुरक्षित है।
तत्पश्चात SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर बस के आसपास किसी अन्य घायल के होने के दृष्टिगत गहन सर्च करते हुए प्राप्त आवश्यक समान को जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।

More Stories
एआई युग में पब्लिक रिलेशंस की भूमिका और महत्वपूर्ण: राज्यपाल
डीएम संग अर्ली मॉर्निंग वॉक ने बढ़ाया बौद्धिक दिव्यांगजनों का हौसला
2027 हरिद्वार कुंभ मेले में देवडोलियों के दिव्य स्नान व भव्य शोभायात्रा की होंगी विशेष व्यवस्थाएँ: मुख्यमंत्री धामी