देहरादून: उत्तराखंड में देहरादून- मसूरी रोड पर रविवार को एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। एसडीआरएफ से मिली जानकारी के अनुसार, आपदा कंट्रोल रूम देहरादून से SDRF को सूचना मिली कि, मसूरी मार्ग पर आइटीबीपी गेट के पास एक रोडवेज बस अनियंत्रित होने से मुख्य मार्ग से पलटकर लगभग 70 मीटर नीचे दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है।
उक्त घटना की जानकारी मिलते ही पोस्ट सहस्त्रधारा व वाहिनी मुख्यालय से SDRF रेस्क्यू टीमें तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
SHO मसूरी द्वारा अवगत कराया गया कि, उक्त रोडवेज बस में 42 लोग सवार थे, जोकि मसूरी से देहरादून की ओर आ रहे थे कि अचानक ब्रेक फेल होने पर अनियंत्रित होने से बस पलट कर नीचे खाई में गिर गयी।
बस में सवार लोगों में से 19 लोग घायल हुए है जिन्हें ITBP, स्थानीय पुलिस व SDRF टीम द्वारा बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया गया, अन्य लोग सकुशल व सुरक्षित है।
तत्पश्चात SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर बस के आसपास किसी अन्य घायल के होने के दृष्टिगत गहन सर्च करते हुए प्राप्त आवश्यक समान को जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 1822- 24 की क्रांति के दौरान शहीद हुए राजा विजय सिंह समेत 152 शहीदों के 200वें बलिदान दिवस के अवसर पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की
महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर उनके चित्रों पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद स्थल रामपुर तिराहा में उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी शहीदों की पुण्य स्मृति में प्रतिभाग करते हुए शहीद स्मारक में पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी