December 4, 2024

UKND

Hindi News

Chamoli: डीएम हिमांशु खुराना ने मलिन बस्तियों का चिन्हीकरण कराने के निर्देश दिए

चमोली जिले के सभी नगर क्षेत्रों में मलिन बस्तियों का चिन्हीकरण और विस्तृत सर्वेक्षण करते हुए एक सप्ताह में रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में यह निर्देश दिए। जिले के शहरी क्षेत्रों में अवस्थित मलिन बस्तियों के सुधार, विनियमितीकरण, पुनर्वासन, पुनर्व्यवस्थापन, अतिक्रमण निषेध और अन्य मूलभूत व्यवस्थाओं की प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार नगर निकाय क्षेत्रों में मलिन बस्तियों के सुधार, विनियमितीकरण और पुनर्वास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों को नगर क्षेत्रों में मलिन बस्तियों का श्रेणीवार चिन्हांकन कर राजस्व रिकार्ड के आधार पर इसका सत्यापन करने के निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि जोशीमठ में दो, कर्णप्रयाग और गोपेश्वर में एक-एक मलिन बस्तियों को चिन्हित कर लिया गया है। सर्वेक्षण का काम जारी है।