स्वास्थ्य मंत्री Dr Dhan Singh Rawat ने कहा है कि प्रदेश के पर्वतीय जिलों में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने की दिशा में सरकार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य साल 2025 तक सभी दूरस्थ क्षेत्रों को स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के लिहाज से सशक्त किया जाएगा। वे आज अल्मोड़ा के बेस चिकित्सालय में एम आर आई मशीन के लोकार्पण अवसर पर बोल रहे थे। इस बीच डॉ रावत ने जिले के अधिकारियों के साथ आपदा प्रबंधन की समीक्षा बैठक की। उन्होंने आधिकारियों को संभावित आपदा की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डॉ. रावत ने बताया कि सरकार ने जिले को आपदा प्रबंधन के लिए 20 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि जिले के हर गांव में अग्रीम खाद्यान्न पहुंचा दिया गया है।

More Stories
एआई युग में पब्लिक रिलेशंस की भूमिका और महत्वपूर्ण: राज्यपाल
डीएम संग अर्ली मॉर्निंग वॉक ने बढ़ाया बौद्धिक दिव्यांगजनों का हौसला
2027 हरिद्वार कुंभ मेले में देवडोलियों के दिव्य स्नान व भव्य शोभायात्रा की होंगी विशेष व्यवस्थाएँ: मुख्यमंत्री धामी